रेलवे में दिनों दिन बढ़ते दुर्घटना के कारण रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पश्चिम रेलवे ने स्टेशनों पर अतिरिक्त 2800 सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है।
कई दिनों से यह प्रस्ताव लटका हुआ था लेकिन रेलव मंत्री पियूष गोयल जल्द ही अब इस प्रस्ताव को पास करने के मूड में हैं। पश्चिम रेलवे में चर्चगेट से लेकर डहाणू तक लोकल चलती है।
चर्चगेट से विरार तक के हर स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं लेकिन विरार के आगे स्टेशनों पर जैसे वैतरणा, सफाले, केलवे रोड, पालघर, बोईसर, वाणगांव , डहाणू रोड जैसे स्टेशनों पर सीसीटीवी की संख्या काफी कम है इसीलिए इन स्टेशनों पर सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने का विचार रेलवे द्वारा किया जा रहा है।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)