मुंबई- जहां एक तरफ पश्चिम रेलवे ने सात स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज बनाने का फैसला लिया है, तो वही दूसरी तरफ मध्य रेलवे ने भी धोखादायक फुटओवर ब्रिज की मरम्मत करने का फैसला किया है।
पश्चिम रेलवे ने लोअर परेल,एलफिस्टन,गोरेगांव,बांद्रा ,वसई,नालासोपारा,विरार स्टेशन पर नए फुटओवर ब्रिज बनाने का फैसला किया है, तो वही मध्य रेलवे ने मुंब्रा,भांडुप,दादर,दिवा जैसे स्टेशनों पर पुराने फुटओवर ब्रिज की मरम्मत का कार्य शुरु करने का फैसला किया है। दादर और एलटीटी स्टेशन पर सारे प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए एक नया पुल बनाया जाएगा।
पश्चिम रेलवे ने इस कार्य के लिए 33 लाख 48 हजार रुपये भी मंजूर किये है।