Advertisement

एसटी कर्मचारियों को नई गणवेश का इंतजार


एसटी कर्मचारियों को नई गणवेश का इंतजार
SHARES

खाकी रंग के शर्ट और पैंट में दिखनेवाले एसटी के वाहन चालक और कंडक्टर के गणवेशों को बदलने का निर्णय एसटी महामंडल ने लिया था। इन गणवेशों के लिए कई कंपनियों ने अपनी इच्छा सरकार के सामने रखी थी। इस कार्य के लिए आवेदन भी मंगाए गए। लेकिन एसटी महामंडल की ओर से एक फिर से आवेदन मांगे गए है जिसके कारण कर्मचारियों के गणवेश आने में कुछ और समय लग सकता है।

नैशनल इंस्टिट्यूट फैशन टेक्नोलॉजी पर चार महिने पहले ही नए गणवेश पर चर्चा की गई थी। लेकिन कई आवेदन एसकी महामंडल तक पहुंचे ही नहीं , जिसके कारण एक बार फिर से आवेदन मगाए गए है। नैशनल इंस्टिट्यूट फैशन टेक्नोलॉजी ने एसटी कर्मचारियों के लिए नए गणवेश की डिजाईन को तैयार किया है।

चालक और कंडकटरो के लिए खाकी रंग की गणवेश होगी। जिसमें महामंडल का चिन्ह और कर्मचारी का नाम होगा। साथ ही चालक और कंडक्टर के गणवेश में दो पट्टे लगे होंगे। जिससे अगर हादसे होते है तो चालक औऱ कंडक्टर की पहचान कर सके।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें