मध्य रेलवे लाइन पर मस्जिद स्टेशन से करी रोड स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी आने के कारण लोकल ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। इन स्टेशनो के बीच ओवर हेड वायर टूट गया, इस कारण सीएसटी की तरफ जाने वाली सभी लोकल ट्रेनों को स्लो लाइन पर डाइवर्ट किया गया।
बताया जाता है कि शनिवार सुबह 11:30 के आसपास मस्जिद से करी रोड स्टेशन के बीच ओवर हेड वायर टूट जाने के कारण सीएसटी की तरफ जाने वाली फ़ास्ट लोकल लाइने बाधित हो गयी, जिससे ट्रेनों का परिचालन रुक गया। इसके बाद सभी फ़ास्ट ट्रेनों को स्लो लाइन पर डाइवर्ट कर दिया गया।
सूचना मिलने के बाद तत्काल टूट हुए ओवर हेड वायर के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। लेकिन पीक ऑवर में इस गड़बड़ी से यात्रियों को जरूर दो चार होना पड़ा। गनीमत थी कि शनिवार होने के कारण भीड़ कम थी।