Advertisement

पश्चिम रेलवे में बढ़ेगे प्रथम श्रेणी के डिब्बे !


पश्चिम रेलवे में बढ़ेगे प्रथम श्रेणी के डिब्बे !
SHARES

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने प्रथम श्रेणी के डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया है। सुबह और शाम के वक्त लोकल ट्रेनो में यात्रियों की काफी भीड़ होती है। सिर्फ जनरल डिब्बे ही नही बल्की प्रथम श्रेणी के डिब्बों में भी यात्रा करनेवालों की संख्या काफी अधिक होती है। जिसे देखते हुए पश्चिम रेलवे ने ये निर्णय लिया है।

दरअसल रेलवे को कई बार शिकायत मिली थी की अधिक पैसे का भुगतान करने के बाद भी उन्हे बैठने की जगह नहीं मिलती है। जिसके कारण .या तो उन्हे भीड़ भाड़ में ही सफर करना पड़ता है वो भी घंटो खड़े रहकर।

पश्चिमी रेलवे के डिवीजनल मैनेजर मुकुल जैन का कहना है की पश्चिमी मार्ग पर 15-कोच स्थानीय ट्रेनों में प्रथम श्रेणी के लिए एक और डिब्बे लगाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया है।

पश्चिम रेलवे के कुछ आकड़े-

15 डिब्बो की 42 और 12 डिब्बो गाड़ी 1281 राउंड मारते है।

15 डिब्बे की लोकल के प्रथम श्रेणी के डिब्बे में 25 यात्री बैठकर तो वही 75 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते है।

12 और 15 डिब्बे की लोकल के प्रथम श्रेणी के डिब्बे को मिलाकर रोजाना कुल 3.99 लाख यात्री सफर करते है।


(इस 15 अगस्त पर अगर आप देश के बारे में या फिर देश जुड़े किसी भी मुद्दे पर कुछ लिखना चाहते है और चाहते है की आपका लेख मुंबई लाइव पर दिखे, तो 500 शब्दों में अपने लेख को लिखकर contact@mumbailive.com पर भेज दे, चुनिंदा लेख को 15 अगस्त के दिन हम दिखाएंगे मुंबई लाइव पर)

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें