मुंबई के मालाड इलाके में बनी नवल बेस INS हमला पर उस वक़्त अचानक भगदड़ मच गई जब वहाँ पर नेवी की परीक्षा देने पूरे महाराष्ट्र से 10 हज़ार से भी अधिक युवक आये थे । जानकारी के मुताबिक पिछले 2 दिनों से हज़ारो युवक मालाड के मार्वे में मौजूद INS हमला में परिक्षा देने के लिए आये थे । लेकिन परिक्षा स्थल पर प्रशासनिक बदइंतज़ामी का ये आलम था की खाने पीने के साथ साथ बैठने तक भी इंतज़ाम नहीं था । जिसपर छात्रों ने जमकर हंगामा किया । इस भगदड़ में कई युवक घायल हो गए । पुलिस के दखल के बाद ही इस भगदड़ पर काबू पाया जा सका ।