वर्ली- दिवाली के मौके पर बीडीडी चाल नंबर 80 में रहनेवाले युवाओं ने दिये और रंगोली के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजली दी। चाली के गैलरी में रंगोली बनाकर उसके उपर शहीदो के नाम संदेश लिखा गया। "जब देश में है दिवाली अपने जवान खेल रहे है होली" जैसे संदेश लिखकर शहीद जवानो को श्रद्धांजली दी। ओमकार जाधव ,सागर वाघोटकर और मित्र परिवार ने इस रंगोली को बनाया।