Advertisement

रंगोली से शहीदो को श्रद्धांजली


रंगोली से शहीदो को श्रद्धांजली
SHARES

वर्ली- दिवाली के मौके पर बीडीडी चाल नंबर 80 में रहनेवाले युवाओं ने दिये और रंगोली के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजली दी। चाली के गैलरी में रंगोली बनाकर उसके उपर शहीदो के नाम संदेश लिखा गया। "जब देश में है दिवाली अपने जवान खेल रहे है होली" जैसे संदेश लिखकर शहीद जवानो को श्रद्धांजली दी। ओमकार जाधव ,सागर वाघोटकर और मित्र परिवार ने इस रंगोली को बनाया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें