Advertisement

ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी’ का पहला पोस्टर आया सामने, फिल्म के लिए आज है खास दिन

फिल्म 'केसरी' अगले साल होली के दिन 21 मार्च, 2019 को रिलीज होगी। साथ ही कल अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' का टीजर रिलीज होगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रजनीकांत और एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी’ का पहला पोस्टर आया सामने, फिल्म के लिए आज है खास दिन
SHARES

सुपरस्टार अक्षय कुमार की हाल में हॉकी पर बेस्ड फिल्म ‘गोल्ड’ रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असल गोल्ड साबित हुई। अब उनकी आगामी पीरियड फिल्म ‘केसरी’ का पहला लुक जारी हो गया है। अक्षय का यह लुक एक सरदार का लुक है। उनके सिर पर भारी पगड़ी नजर आ रही है।

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, आज मेरी पगड़ी भी केसरी... जो बहेगा मेरा वो लहु भी केसरी... और मेरा जवाब भी केसरी।

‘केसरी’ को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में पर‍णीति चोपड़ा भी अहम किरदार में नजर आएंगी। 12 सितंबर इस फिल्म के लिए खास दिन है इसलिए इसी दिन फिल्म का पहला लुक रिवील किया गया है। दरअसल 1897 में इसी तारीख को ही सारागढ़ी का युद्ध का हुआ था, जब एक आर्मी पोस्‍ट पर ब्र‍िटिश सेना के तौर पर 21 सरदार तैनात थे और उन पर 10 हजार अफगानों ने हमला कर दिया था। पर बिना डरे इन सरदारों ने आखिरी दम तक लड़ाई लड़ी थी।

फिल्म 'केसरी' अगले साल होली के दिन 21 मार्च, 2019 को रिलीज होगी। साथ ही कल अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' का टीजर रिलीज होगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रजनीकांत और एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।   

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें