Advertisement

अक्षय ने की मुंबई को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील!


अक्षय ने की मुंबई को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील!
SHARES

अक्षय कुमार की फिल्में समाज के बीच गहरी छाप छोड़ती है। बीते कुछ सालों से अक्षय समाजिक मुद्दों पर बन रही फिल्मों में ही काम कर रहे हैँ। पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ ने स्वच्छता को बढ़ावा दिया था। अब वे फिल्म के अलावा भी इस अभियान को आगे ले जा रहे हैं।

अक्षय बीएमसी के साथ जुड़कर मुंबई को स्वच्छ बनाने की कोशिश में जुट गए हैं। बीएमसी ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें अक्षय कुमार मुंबईकरों से मुंबई का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील कर रहे हैं।

हाल ही में अक्षय स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत मुंबई में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मुंबई बीएमसी के साथ जुड़े हैं। इसकी जानकारी बीएमसी के अधिकारियों ने दी थी।

खबरों की माने तो आवास और शहरी मामलों के केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा 4 जनवरी से 10 मार्च के बीच स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 चलाया जा रहा है और इसमें स्वच्छता के आधार पर देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों को रैंकिंग दी जायेगी। वही बीएमसी अधिकारियों ने अक्षय को पत्र लिखकर उनसे महानगर में स्वच्छता के बारे में प्रचार करने के लिए समर्थन करने का अनुरोध किया था। जिसके चलते अक्षय ने अपनी स्वीकृति दे दी थी।

अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ‘पैडमैन’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। यह फिल्म पीरियड्स के प्रति रूढवादी सोच को खत्म करने के मकसद से बनाई गई है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म को अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूसर और आर बाल्की डायरेक्ट कर रहे हैं।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें