Advertisement

‘बधाई हो’ की रिलीज डेट में हुआ बदलाव

अमित शर्मा द्वारा डायरेक्टेड 'बधाई हो' की पूरी स्टारकास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। अलग अलग तरह से फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। 10 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना और फिल्म के निर्माताओं ने मुंबई में प्रेग्नेंट महिलाओं का बेबी शॉवर का कार्यक्रम रखा था।

‘बधाई हो’ की रिलीज डेट में हुआ बदलाव
SHARES

आयुष्मान खुराना स्टारर ‘अंधाधुन’ 5 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और आज भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। ‘अंधाधुन’ का दमखम कम हो उससे पहले आयुष्मान की दूसरी फिल्म ‘बधाई हो’ भी रिलीज के लिए तैयार है। वैसे तो यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, पर अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है।

आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'बधाई हो' अब 18 अक्टूबर यानी गुरुवार के दिन रिलीज होगी। इस खबर का खुलासा खुद आयुष्मान ने ट्वीट करके किया है।

अमित शर्मा द्वारा डायरेक्टेड 'बधाई हो' की पूरी स्टारकास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। अलग अलग तरह से फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है। 10 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना और फिल्म के निर्माताओं ने मुंबई में  प्रेग्नेंट महिलाओं का बेबी शॉवर का कार्यक्रम रखा था। इस दौरान आयुष्मान और अमित समेत फिल्म की हीरोइन सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव मौजूद थे। इस दौरान प्रेग्नेंट लेडी को बहुत से टास्क करने के लिए दिए गए और जीतने वाली महिलाओं को शॉपिंग के लिए कूपन दिए गए।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें