बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने जैसे ही कैंसर होने की खबर सोशल मीडिया में शेयर की थी वैसे ही उनके फैंस समेत पूरी बॉलीवुड इडस्ट्री शोक के समुद्र में डूब गई थी। इन दिनों वे न्यूयॉर्क में मेटास्टेटिक कैंसर का इलाज करवा रही हैं। सोनाली बेंद्रे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी बीमारी का समय समय पर अपडेट देती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही सोनाली बेंद्रे ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने इलाज के लिए अपने बाल कटवाए थे। अब सोनाली ने एक ऐसा पोस्ट लिखा है, जो बहुत ही इमोशनल करने वाला है। दरअसल उन्होंने अपने इस पोस्ट में बताया है कि उन्होंने अपने 12 साल के बेटे को अपनी बामारी के बारे में कैसे बताया था और इस पर उनका क्या रिएक्शन था।
.@GOLDIEBEHL #SwitchOnTheSunshine #OneDayAtATime 🤞🌞 pic.twitter.com/YgtIrRuhmQ
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 19, 2018
सोनाली बेंद्रे ने अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा है, 12 साल, 11 महीने और 8 दिन पहले जब उसका (रणवीर बहल) का जन्म हुआ है, उसके बाद से ही वह मेरे दिल में राज करता है। उसके बाद से ही उसकी खुशी और देखभाल ही मेरी और गोल्डी के जीवन के केंद्र में रही है। जब कैंसर ने मेरी जिंदगी बहुत ही खराब रूप अख्तियार कर लिया तो हमारी सबसे बड़ी मुश्किल यह थी कि हम उसे इस बारे में कैसे बताएं।
हम उसकी जितनी चिंता करते हैं, ऐसे में हमें पता था कि उसे हमें सारी तथ्यों से रू-ब-रू कराना पड़ेगा। हम हमेशा से उसे सच्चाई बताते आए हैं और इस बार भी हमें कुछ ऐसा ही करना था, हमें उससे कुछ छुपाना नहीं था। उसने बहुत ही परिपक्वता के साथ इस खबर को झेला और तुरंत ही मेरे लिए ताकत और सकारात्मकता का स्रोत बन गया। कई बार तो उसकी भूमिका एकदम बदल ही जाती है, और वह मुझे बताता है कि क्या करना चाहिए। वह मेरा खयाल पैरेंट्स की तरह रखता है।
इन दिनों मैं रणवीर के साथ समय गुजार रही हूं, उसकी समर के वैकेशन चल रहे हैं। उसकी नटखट हरकतें मेरा ध्यान बंटाती हैं और आज हम एक दूसरे से ताकत हासिल कर रहे हैं।