चीन समेत पूरी दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronnavirus) तेजी से फैल रहा है। मुंबई में भी इससे संक्रमित 3 लोग पाए गए हैं। जिसके चलते शहर में डर का माहौल बना हुआ है। आम आदमी, राजनेता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी इसको लेकर चिंतित हैं और इससे बचने के लिए कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में जानेमाने फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri ) ने भी बड़ा कदम उठाया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जाने-माने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के दर्द पर बनाई जा रही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (Kashmir Files) के सभी कलाकारों व क्रू मेम्बर्स के लिए बीमा कराये जाने को लेकर एबीपी न्यूज से बातचीत की। उन्हें बताया कि फिलहाल कोरोना वायरस को लेकर बीमा का कोई प्रावधान नहीं है, मगर इस संबंध में बीमा कंपनियों से उनकी बातचीत जारी है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसे लेकर उन्हें एक सकारात्मक जवाब मिलेगा।
विवेक 'कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग जल्द ही जम्मू-कश्मीर और मुम्बई में शुरू करने जा रहे हैं। ऐसे में वे शूटिंग के दौरान तमाम तरह की सतर्कता बरतेंगे। ऐसी तमाम तरह की सतर्कता के बारे में उन्होंने एबीपी न्यूज से विस्तार से बात की।
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सनसनी फैलाए जाने से बचना चाहिए और इसके दूसरे पहलू को देखते हुए समझना चाहिए कि दुनियाभर में कितने कम लोग इससे प्रभावित हुए हैं। शूटिंग और फिल्में प्रभावित होने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी के चलते दुनिया थम नहीं सकती हैं। ऐंड द शो मस्ट गो ऑर्डर।
विवेक अग्निहोत्री ने इससे पहले 'द ताशकंद फाइल्स' (The Tashkent Files) और 'हेट स्टोरी' (Hate Story) जैसी फिल्में भी बनाई हैं।