इस साल 11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ एक बार फिर से दर्शको के सामने आने के लिए तैयार है। 26 जुलाई यानी कारगिल दिवस के मौके पर इस फिल्म को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। इस बार इस फिल्म को महाराष्ट्र के 500 थिएटर में रिलीज किया जाएगा। प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने कहा 'इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य, देशवासियों के दिलों में गर्व का अहसास कराना था।
निर्देशक ने कहा कि यह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा एक शानदार पहल है और दर्शकों को इसे मुफ्त में देखने को मिलेगा।देश में सेना के बेस पर सितंबर 2016 को हुए हमले के बदले की इस कहानी को परदे पर लाया था निर्देशक आदित्य धर ने। विक्की कौशल ने इस फिल्म में लीड रोल का काम किया था। फिल्म ने 243.77 करोड़ रुपए की भारी रकम कमाई थी।
फिल्म को केवल 35 करोड़ रुपए में बनाया गया था। 7
करोड़ इसके प्रचार पर खर्च हुए थे। इस तरह केवल 42
करोड़ में तैयार हुई फिल्म ने अपनी लागत का छह गुना कमाया था।