Advertisement

#Metoo के आरोपों से घिरे साजिद को IFTDA से किया गया निलंबित


#Metoo के आरोपों से घिरे साजिद को IFTDA से किया गया निलंबित
SHARES

#Metoo की गाज आख़िरकार बॉलीवुड निर्देशक साजिद खान पर गिर ही गयी। इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए)ने साजिद खान को एक साल के लिए आईएफटीडीए की सदस्यता से निलंबित कर दिया।आपको बता दें कि साजिद खान पर अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा, गुजारिश फेम प्रियंका बोस सहित कुल 5 महिलाओं ने 'मी टू’ अभियान के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जिनमें एक पत्रकार भी शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएफटीडीए के हवाले से कहा गया है कि आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की सिफारिश पर तत्काल प्रभाव से साजिद की सदस्यता एक साल के लिए निलंबित की  जाती है। एक साल के बाद फिर से समीक्षा की जाएगी। 

इस बारे में अशोक पंडित ने भी अपने बयान में कहा कि साजिद खान को  निलंबित करके हमने यह संदेश देने दिया है  कि अगर कोई आवाज उठाता है और पूरा सत्य बाहर लाने का साहस करता है तो इस मामले का निपटारा भी किया जाएगा।  

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें