Advertisement

कॉमेडी से भरी ‘अर्जुन पटियाला’ के फर्स्ट लुक पोस्टर हुए रिलीज, कृति निभाएंगी रिपोर्टर का किरदार

कृति सेनन, दिलजीत दोसाझ और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ फिल्म से एक्टर्स के फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गए हैं। तीनों एक्टर पोस्टर में शानदार लग रहे हैं।

कॉमेडी से भरी ‘अर्जुन पटियाला’ के फर्स्ट लुक पोस्टर हुए रिलीज, कृति निभाएंगी रिपोर्टर का किरदार
SHARES

कृति सेनन, दिलजीत दोसाझ और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ फिल्म से एक्टर्स के फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गए हैं। तीनों एक्टर पोस्टर में शानदार लग रहे हैं।

कृति पोस्‍टर में माइक लिए नजर आ रही हैं। वे फिल्म में एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं। उन्‍होंने पीले रंग का सूट पहना है, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ एक छोटे शहर के लड़के और पुलिससवाले की भूमिका में हैं। फिल्म छोटे शहर की कॉमेडी है। इसके अलावा वरुण शर्मा बेहद निराले अंदाज में नजर आ रहे हैं। वे पुलिस की वर्दी में हैं और उनकी स्कूटर सब्जी से भरी है।

‘अर्जुन पटियाला’ फिल्म को रोहित जुगराज डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिनेश विजान और संदीप लेजेल इसे प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म का ट्रेलर 20 जून को रिलीज होगा। साथ ही फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी।

जहां कृति सेनन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं वहीं, दिलजीत दोसांझ ने 2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह अनुष्का शर्मा की ‘फिलौरी’, टवेलकम टू न्यूयॉर्कट और सूरमा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साथ ही वरुण शर्मा ने फिल्म ‘फुकरे’ से खास पहचान बनाई है। उनका चूजा किरदार हर किसी को आज भी याद है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें