बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर कुणाल रॉय कपूर की आगामी फिल्म ‘मरुधर एक्सप्रेस’ का फर्स्ट लुक रिजीज हो गया है। इस फिल्म में खुद कुणाल लीड में नजर आने वाले हैं। वहीं उनके अपोजिट एक्ट्रेस तारा अलीशा बेरी नजर आएंगी।
विशाल मिश्रा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘मरुधर एक्सप्रेस’ उत्तर प्रदेश की लव स्टोरी पर बेस्ड है। यह फिल्म 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
U.P. mein aapka swaagat hai, affairs se aage badhiye aur dekhiye asli prem-kahaani. Presenting the first look of @mishravishal ’s next film #MarudharExpress, starring #KunaalRoyKapur and #TaraAlishaBerry. Releasing on 26th October. pic.twitter.com/tDKoL3ctWZ
— Arjun Kapoor (@arjunk26) August 3, 2018
एक्टर अर्जुन कपूर ने ‘मरुधर एक्सप्रेस’ के पोस्टर्स शेयर करते हुए लिखा है, यूपी में आपका स्वागत है, अफेयर से आगे बढ़िए और देखिए असली प्रेम कहानी। विशाल मिश्रा की आगामी फिल्म ‘मरुधर एक्सप्रेस’ का पहला लुक पेश कर रहा हूं। इसमें लीड कुणाल रॉय कपूर और तारा अलीशा बेरी हैं। जो 26 अक्टूबर को रिलीज होगी।
आपको बता दें कुणाल रॉय कपूर ने ‘नौटंकी साला’ और ‘डेल्ही बेली’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं तारा अलीशा बेरी ने फिल्म ‘मस्तराम’ से बॉलीवुड में एट्री की थी। साथ ही तारा अलीशा विक्रम भट्ट की फिल्म ‘लव गेम्स’ और इमरान हाशमी के अपोजिट फिल्म ‘राज रिबूट’ में भी नजर आ चुकी हैं।