Advertisement

मेघना गुलजार ने 'छपाक' बनाने की बताई असल वजह!

मेघना ने आगे कहा, पता चलता था कि कभी दो लड़कियों पर हमला हुआ, तो किसी का मुंह जल गया, तो किसी के ऑर्गन्स जल गए हैं। तभी लगा कि ये इतने सारे हादसे हो रहे हैं और लगातार हो रहे हैं।

मेघना गुलजार ने 'छपाक' बनाने की बताई असल वजह!
SHARES

'तलवार' और 'राजी' जैसी फिल्में बना चुकीं फिल्म डायरेक्टर और राइटर मेघना गुलजार अब दर्शकों के सामने एसिड अटैक की दर्दनाक कहानी लाने के लिए तैयार है। उनकी आगामी फिल्म 'छपाक' कंटेंट के दम पर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में लीड रोल में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। जब कोई फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित होती है तो राइटर और डायरेक्टर की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। अब मेघना इस जिम्मेदारी को किस तरह से लेती हैं, साथ ही उन्होंने इस सब्जेक्ट को क्यों चुना उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है। 

मेघना गुलजार से पूछे जाने पर कि इस फिल्म को बनाने की आपकी मंशा क्या है? इस पर उन्होंने कहा, 'तलवार' के बाद मैं फिल्म बनाने के लिए नया सब्जेक्ट खोज रही थी, यह बात 2015-2016 की है। क्योंकि 'तलवार' रियल लाइफ पर बेस्ड थी, तो हम चाह रहे थे कि अगला सब्जेक्ट भी रियल लाइफ से बेस्ड हो। उस वक्त 'राजी' बनेगी, किसी को अंदाजा भी नहीं था। उसी दौरान जब हमने आपना रेडार खोला तो देखा कि उस समय एसिड अटैक की न्यूज बहुत ज्यादा आती थी, कभी यहां हुआ तो कभी वहां हुआ।

Advertisement

मेघना ने आगे कहा, पता चलता था कि कभी दो लड़कियों पर हमला हुआ, तो किसी का मुंह जल गया, तो किसी के ऑर्गन्स जल गए हैं। तभी लगा कि ये इतने सारे हादसे हो रहे हैं और लगातार हो रहे हैं, साथ ही इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं है, जितनी होनी चाहिए। तो हमारे सब्जेक्ट का शुरुआती प्वाइंट वही था। 

मेघना ने आगे कहा, जब आप एसिड वायलेंस पर सर्च करते हैं तो सबसे पहले लक्ष्मी अग्रवाल का केस सामने आता है। क्योंकि इस विषय पर उनका केस सबसे बड़ा लैंडमार्क केस है। उसे सबसे बड़ी एसिड अटैक सर्वाइवर के बारे में भी जानते हैं। तो हमने वही सोचा कि इस केस को एंकर बनाकार कहानी बुनी जाए।

Advertisement

फॉक्स स्टार हिंदी के बैनर तले बनी 'छपाक' को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मैसी भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।   

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें