साल के शुरुआत में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ में अदिति राव हैदरी मेहरुनिसा के किरदार में नजर आई थी। उन्हें इस फिल्म में बहुत ज्यादा स्क्रीन स्पेस तो नहीं मिला पर फिर भी उन्होंने अपनी एक्टिंग की जबर्दस्त धाक छोड़ी।
खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव का भी दूसरी एक्ट्रेस की तरह बॉलीवुड का सफर मुश्किलों से भरा रहा है। उन्होंने भी इस इंटस्ट्री में कास्टिंग काउच की पीड़ा सही है। अदिति ने बताया, मैं भी इन हालातों से गुजर चुकी हूं लेकिन मैंने अपने आपको संभाल लिया। मैंने इस वजह से कई काम छोड़े और बहुत रोई। मैं इसलिए रोई क्योंकि मैं इस बात से परेशान थी कि लड़कियों के साथ इस तरह से पेश आते हैं।
अदिति ने आगे कहा, मुझे उस वक्त ऐसा लगा था कि मुझसे कोई ऐसे कैसे बात कर सकता है। उस वाकया के बाद मुझे 8 महीने बाद काम मिला था। पर मेरे एक फैसले ने मुझे और मजबूत बना दिया। साल 2013 मेरे लिए मुश्किल भरा रहा। मैंने अपने पिता को खो दिया हालांकि 2014 के बाद चीजें ट्रैक पर आने लगी। कभी-कभी कुछ चीजें आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर भी करनी पड़ती हैं।
कास्टिंग काउच का मुद्दा हॉलीवुड से शुरु हुआ था आज बॉलीवुड से लेकर साउथ तक पहुंच गया है। इस मुद्दे पर अदिति से पहले स्वरा भास्कर से लेकर माही गिल, उषा जाधव और तमिल एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने खुलकर बात की है।