जैकी श्रॉफ की गिनती एक बिंदास एक्टर के तौर पर की जाती है। वे अपनी स्टारडम को सिर पर लेकर कभी नहीं घूमते, उन्हें जब वक्त मिलता है तो समाज कि लिए कुछ ना कुछ करते हैं। इसका उदाहरण हाल ही में लखनऊ की सड़क पर देखने को मिला।
जैकी श्रॉफ इन दिनों संजय दत्त के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘प्रस्थानम’ की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं। इसी दौरान वहां की एक सड़क पर उन्हें ट्रैफिक क्लियर करते हुए देखा गया। दरअसल सड़क पर काफी ट्रैफिक था तो वे अपनी कार से नीचे उतरक ट्रैफिक क्लियर करने मे लग गए और बाद में ट्रैफिक क्लियर होने के बाद कार में वापस आ गए।
Lucknow Traffic Control... pic.twitter.com/axCnD3DYQy
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) July 22, 2018
ट्रैफिक क्लियर करने का यह वीडियो खुद जैकी श्रॉफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। उनका यह वीडियो उनकी ही गाड़ी पर बैठे किसी शख्स ने शूट किया होगा। वीडियो शूट करने वाला शख्स बोल भी रहे हैं कि जैकी दादा हमारे लिए ट्रैफिक क्लियर कर रहे हैं।
इन दिनों जैकी श्रॉफ जिस फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं, उसका नाम ‘प्रस्थानम’ हैं। यह फिल्म तेलुगू फिल्म का रीमेक है। संजय दत्त के प्रोडक्शन की इस फिल्म को देवा कट्टा डायरेक्ट कर रहे हैं।