Advertisement

श्रुति मोदी बोलीं, उन्होंने सुशांत को कोई दवा नहीं खिलाई

श्रुति मोदी ने सीबीआई से कहा है कि उन्‍होंने कभी सुशांत को कोई दवा नहीं दी और न ही कभी कोई दवा सुझाई है।

श्रुति मोदी बोलीं, उन्होंने सुशांत को कोई दवा नहीं खिलाई
SHARES

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput) की जांच जबसे सीबीआई (CBI) ने अपने हाथों में ली है, हर दिन कोई न कोई नया खुलासा सामने आ रहा है। सोमवार को सीबीआई ने सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी (Shruti Modi) से पूछताछ की है। साथ ही खबरों की माने तो सीबीआई आज भी श्रुति से पूछताछ कर रही है। कल की पूछताछ में श्रुति ने सीबीआई को बताया है कि उन्होंने सुशांत को न ही कोई दवा खिलाई है और न ही उन्होंने कभी सुशांत के पैसे का हिसाब रखा है। उन्होंने रिया (Rhea Chakraborthy) के सर आरोप मढ़ते हुए कहा है कि रिया ही सुशांत के पैसों का रिकॉर्ड रखती थीं।

साथ ही श्रुति मोदी ने सीबीआई से कहा है कि उन्‍होंने कभी सुशांत को कोई दवा नहीं दी और न ही कभी कोई दवा सुझाई है। श्रुति के मुताबिक, सुशांत के लिए जो भी पार्सल आते थे वह सिर्फ उन्‍हें एक्‍टर तक पहुंचाती थीं। श्रुति का कहना है कि रिया चक्रवर्ती ही सुशांत के मेडिकेशन की भी देखभाल किया करती थीं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं संदीप सिंह और सुशांत सिंह राजपूत की मौत से क्या है कनेक्शन?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच का आज 12वां दिन है। सीबीआई आज रिया की मां संध्या चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत से पहली बार पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर रिया को लगातार 5वें दिन सवाल-जवाब के लिए बुलाया जा सकता है। साथ ही आज श्रुति मोदी से भी पूछताछ की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: इस बड़े एक्टर की परिवार सहित खुद की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें