बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' लंबे समय से सुर्खियों में रही है। आज इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है।
Here is the first look of Sonakshi Sinha as Sunderben Jetha Madharparya, the brave social worker who took 299 women along with her to support the Indian Army! #BhujThePrideOfIndia a crucial incident from History will unveil soon with #DisneyPlusHotstarMultiplex pic.twitter.com/UU5qA1ymNI
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 17, 2020
अजय देवगन ने सोनाक्षी का लुक शेयर करते हुए कहा कि वे फिल्म में सुंदरबेन जेठा मधरपर्या का किरदार निभा रही हैं। जो एक सोशल वर्कर थी जिन्होंने 299 महिलाओं के साथ मिलकर साल 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट को दोबारा बनाने में इंडियन एयर फ़ोर्स की मदद की थी। सोनाक्षी का लुक उनके किरदार को जस्टिफाई करता दिखाई दे रहा है।
अजय देवगन की इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा संजय दत्त और नोरा फतेही भी नजर आने वाली हैं। नोरा के किरदार के लिए पहले परिणीति को फाइनल किया गया था। इस फिल्म को अजय देवगन के फैंस थिएटर में रिलीज करने की मांग कर थे। लेकिन थिएटर्स को लेकर दिखाई दे रही असमंजस की स्थिति को देखते हुए मेकर्स ने इसे OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने का फैसला किया।
'भुज' फिल्म पहले 15 अगस्त 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया। यह फिल्म अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होनगी।