Advertisement

जबर्दस्त एक्शन और डायलॉगबाजी से सजा ‘काला’ का ट्रेलर, धारावी को बचाने चले रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रजनी काला के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं नाना पाटेकर विलेन के का किरदार निभा रहे हैं।

जबर्दस्त एक्शन और डायलॉगबाजी से सजा ‘काला’ का ट्रेलर, धारावी को बचाने चले रजनीकांत
SHARES

सुपरस्टार रजनीकांत और नाना पाटेकर की फिल्म 'काला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रजनीकांत धारावी एरिया के हीरो हैं, वहां की जनता ने उन्हें मसीहा माना है। वहीं नाना पाटेकर फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। जो धारावी की जमीन हथियाने में जुटा है, जिससे रजनी फाइट करते हैं। फिल्म में हुमा कुरैशी भी हैं। ट्रेलर में उनकी एक झलक देखने को मिली है।

इस फिल्म का ट्रेलर रजनीकांत  के बेहतरीन लुक, एक्शन और डायलॉगबाजी से सजा है। रजनीकांत ने फिल्म में काला का किरदार निभाया है जो कि धारावी में रहता है और जनता के हित में कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि जनता उन्हें कितना प्यार करती है। साथ ही नाना पाटेकर ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है। जो धारावी की जमीन हासिल करके खुद का वर्चस्व बढ़ाना चाहता है।

पीए रंजीत द्वारा डायरेक्टेड फिल्म काला में रजनीकांत, नाना पाटेकर और हुमा कुरेशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसे धनुश प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म तमिल, तेलगू और हिंदी भाषा में 7 जून को रिलीज होगी।

यहां देखें काला का हिंदी ट्रेलर


संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें