बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जोकि इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। आज उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के इस ट्रेलर में वे अपनी हीरोइन संजना संघी को कैंसर से लड़ने की उम्मीद देते नजर आए हैं।
'दिल बेचारा' के ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत के कई बेहतरीन डायलॉग्स हैं, जिसके जरिए वे फिल्म में कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस संजना संघी को हंसाने और उनका दुख कम करने की कोशिश करते हैं। यहफिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी और दर्शक इसको मुफ्त में देख पाएंगे।
फिल्म के ट्रेलर में सुशांत ही सुशांत नजरप आ रहे हैं, उन्हें देखकर दर्शक काफी इमोशनल होने वाले हैं। ट्रेलर में उनका पहला डायलॉग है, 'तुम्हारा नाम किस ने रखा.. किसी..' तब संजना बताती हैं कि 'मेरा नाम किजी है'। आगे संजना कहती हैं, 'तुम सेफ नहीं लगते, सीरियल किलर टाइप के लगते हो'। तो जवाब में सुशांत कहते हैं... 'मैं सीरियल किलर, तुम सीरियल किसर, क्या जोड़ी है।' सुशांत का एक अन्य डायलॉग है, 'एक था राजा एक थी रानी, दोनों मर गए खत्म कहानी... पर ये कहानी अधूरी है इसे पूरा वो राजा और रानी करते हैं।' इसके अलावा एक अन्य डायलॉग में वे कहते हैं, 'जनम कब लेना है और मरना कब है हम डिसाइड नहीं कर सकते, पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं। सेरी किजी बासु।'
'दिल बेचारा' को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्कीट की है। पहले यह फिल्म 'कीजी और मैनी' नाम से बनाई जा रही थी, लेकिन फरवरी 2019 में इसका नाम बदलकर 'दिल बेचारा' कर दिया गया। यह फिल्म साल 2012 में आए जॉन ग्रीन के नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर बेस्ड है, जिस पर 2014 में हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज करे लिए तैयार है।
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था, इस खबर ने हर किसी को झकझोर दिया है। आज भी सुशांत के फैंस उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं।