Advertisement

308 गर्लफ्रेंड और ड्रग्स ने किया लंग्स फेल, ये है ‘संजू’ बाबा की लाइफ का खेल!

संजय दत्त के जीवन पर बेस्ड फिल्म 'संजू' का आज टीजर लॉन्च हो गया है। इसमें देखने को मिला है कि उनकी 308 गर्लफ्रेंड रहीं और 22 साल की उम्र में लंग्स ने जवाब दे दिया था। रणबीर की एक्टिंग काबिले तारीफ है।

308 गर्लफ्रेंड और ड्रग्स ने किया लंग्स फेल, ये है ‘संजू’ बाबा की लाइफ का खेल!
SHARES

संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ का आज नाम और टीजर सामने आ गया है। इस फिल्म में संजू बाबा को स्क्रीन पर रणबीर कपूर जीते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जबर्दस्त एक्टिंग से दर्शकों का मन मोह लिया है और बचपन से लेकर अभी तक के संजय दत्त को सबके सामने परोस दिया है।

किसी के जीवन पर बायोपिक तभी बनती है, जब उस इंसान की कोई हटकर कहानी हो जो दर्शकों के बीच एक मेसेज छोड़े, या फिर जिंदगी मसाले से भरी हो। मेसेज का तो पता नहीं पर संजय दत्त की जिंदगी में जितना मसाला और सांप सीढ़ी की तरह उतार चढ़ाव हैं, वह शायद किसी और के जीवन में ना हो।

 22 साल की उम्र में ड्रग्स लेने की वजह से संजू के लंग्स ने जवाब दे दिया था। पर हार नहीं मानी संजू ने उल्टा ऐसा बॉडी बनाया कि लोग मोहम्मद अली से कंपेयर करने लगे। यह बंदा चार्टेड प्लेन से भी घूमा और बस का टिकट खरीदने के लिए उसने भीख भी मांगी। न्यूयॉर्क की ऐसी होटलों में ठहरा, जिनकी खिड़कियों से पूरा शहर दिखता था। पर ऐसी जगह भी रुकना पड़ा जहां एक भी खिड़की नहीं थी, वह थी जेल। वहां संजय दत्त को रात दिन का कुछ पता ही नहीं लगता था। इससे भी बढ़कर संजू की लाइफ में 308 गर्लफ्रेंड रहीं, साथ ही घर पर एके 47 बंदूक भी मिली।

‘संजू’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कहा, संजय दत्त की कहानी बेहद ही उतार चढ़ाव भरी है, जब हमने संजू से बात की तो उन्होंने बिना किसी झिझक के अपनी सारी कहानी सुना डाली। हमने उनसे पूछा कि हम यह सब पर्दे पर दिखाने वाले हैं, तो संजू ने बोला बिंदास दिखाओ।

इसी दौरान प्रोड्यूसर विनोद चोपड़ा ने कहा कि ऐसा कौन सा एक्टर होगा जो अपनी पूरी जिंदगी को स्क्रीन के सामने परोस दे। संजय दत्त ने खुद बताया कि उनकी 308 गर्लफ्रैंड रही हैं।


राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर के अलावा, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें