Advertisement

संजय दत्त से टकराने निकला ‘बागी-2’!


संजय दत्त से टकराने निकला ‘बागी-2’!
SHARES

टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म ‘बागी-2’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 30 मार्ज को रिलाज होगी। ‘बागी-2’ 2016 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘बागी’ का सीक्वेल है। इस फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आईं थी।

‘बागी-2’ में पहली बार टाइगर अपनी गर्लफ्रैंड दिशा पटानी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इससे पहले इन्होंने ‘बेफिक्रा’ सिंगल में एक साथ काम किया था। इस सिंगल को काफी पसंद भी किया गया था। पर ‘बागी-2’ का रास्ता इतना आसान नहीं होगा क्योंकि उनसे टक्कर लेने के लिए ‘संजू’ बाबा भी तैयार खड़े हैं।

दरअसल 30 मार्च को संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रणवीर सिंह संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आएंगे। साथ ही ‘संजू’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी है, जिनकी फिल्मे सफलता की गारंटी देती हैं।

वहीं बागी-2’ ने 76 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया था, जिसके चलते निर्माताओं ने इसका सीक्वेल बनाने की सोची। पर अब जो होने जा रहा है उससे फिल्म को बड़ा नुकसान भी हो सकता है। अब हम तो तभी फायनल नतीजे पर पहुंचेगें जब ये फिल्में एक साथ रिलीज होगी। क्योंकि हो सकता है, कि फिल्म के निर्माता समझदारी दिखाएं और फिल्मों की टक्कर को बचाएं।  

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें