इन दिनों जहां टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)अपनी आगामी फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) को लेकर व्यस्त हैं, वहीं आज उनकी एक और फिल्म का ऐलान हो गया है। साजिद नाडियाडवाला ने 'हीरोपंती' के सीक्वल 'हीरोपंती 2' (Heropanti) का ऐलान कर दिया है। जिसमें टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे।
From the house of Nadiadwala Grandson, here comes another franchise 💥
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) February 28, 2020
Presenting #SajidNadiadwala's #Heropanti2 🎩
Starring @iTIGERSHROFF directed by @khan_ahmedasas releasing on 16th July 2021 😎@WardaNadiadwala pic.twitter.com/pnJ0oZyM8L
साल 2014 में आई एक्शन फिल्म 'हीरोपंती' से टाइगर श्राफ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साजिद नाडियाडवाला बैनर तले यह फिल्म सुपर हिट रही थी।
साजिद नाडियाडवाला ने 'हीरोपंती 2' की घोषणा की है, साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया है। फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे। यह धमाकेदार एक्शन फिल्म 16 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाली है।
टाइगर फैंस इस खबर से बेहद खुश होंगे। फिल्म के पोस्टर्स से साफ है कि फिल्म में एक्शन का स्तर काफी ऊपर होने वाला है। साथ ही फिल्म की टैगलाइन है- 'The World Wants Him Dead'..टाइगर की बाकी फिल्मों की तरह हीरोपंती 2 भी एक्शन और स्टंट से भरपूर होगी |
साजिद नाडियाडवाला ने 'हीरोपंती' से टाइगर और कृति सैनन को बॉलीवुड में इंट्रोड्यूस किया था। और अब इसके साथ एक और फैंचाइजी उनके नाम हो गई है। हीरोपंती इस फिल्म में टाइगर और कृति सैनन की जोड़ी नजर आई थी.. और इन्हें काफी पसंद किया गया था। फिल्म में टाइगर के एक्शन ने सबका दिल जीत लिया था। और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
पर बात करें 'हीरोपंती 2' की हीरोइन की तो अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पर खबरों की माने तो कृति सेनन एक बार फिर टाइगर के साथ इस फिल्म में नजर आ सकती हैं।
आज टाइगर बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर्स में माने जाते हैं। खासकर एक्शन के मामले में आने वाली फिल्में फिलहाल टाइगर की आने वाली फिल्मों में है 'बागी 3' अगले हफ्ते यानि की 6 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली है।