Advertisement

कॉन्ट्रोवर्सी से बचने के लिए प्रकाश झा ने वेब सीरीज़ 'आश्रम' के ट्रेलर के पहले जारी किया यह खास डिस्क्लेमर

राजनीतिक (Political) और सामाजिक मुद्दों (Social Issues) को अपनी फिल्मों के जरिए उजागर करनेवाले, समाज में हो रही बुराइयों को बड़े पर्दे पर लाकर लोगों तक साक्षात करवानेवाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर प्रकाश झा बहुत ही जल्द एक बेव सीरीज लेकर आ रहे हैं।

कॉन्ट्रोवर्सी से बचने के लिए प्रकाश झा ने वेब सीरीज़ 'आश्रम' के ट्रेलर के पहले जारी किया यह खास डिस्क्लेमर
SHARES

राजनीतिक (Political) और सामाजिक मुद्दों (Social Issues) को अपनी फिल्मों के जरिए उजागर करनेवाले, समाज में हो रही बुराइयों  को बड़े पर्दे पर लाकर लोगों तक साक्षात करवानेवाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर प्रकाश झा बहुत ही जल्द एक बेव सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम आश्रम (Ashram) है। 

यह भी पढ़ें:पब्लिक डिमांड पर फिल्म 'दिल बेचारा' का 'मसखरी' सॉन्ग हुआ रिलीज़

जी हां ,धर्म गुरुओं की नीतियों और कूटनीतियों की पृष्ठभूमि पर बनी इस वेब सीरीज़ की कमान संभाली हैं खुद डायरेक्टर प्रकाश झा ने। चूंकि ये एक बहुत ही सवेंदनशील विषय हैं और आगे चलकर इसपर कोई विवाद न खड़ा हो इसीलिए इस वेब सीरीज के ट्रेलर रिलीज के पहले डायरेक्टर प्रकाश झा ने डिस्क्लेमर जारी किया हैं। जहां पर उन्होंने अपनी भावनाओं को प्रकट किया है।

28 अगस्त 2020 को एमक्स प्लेयर (MX Player) पर 'आश्रम' वेब सिरिस को रिलीज किया जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Shakuntala Devi Review: फिल्म में मैथ्स से ज्यादा फैमिली ड्रामा

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें