Advertisement

विकी कौशल की सफलता में ‘उरी’ ने लगाए चार चांद

3 जनवरी 2019 को विकी कौशल 34 वें स्थान पर थे। तो फिल्म उरी के रिलीज के वक्त 10 जनवरी से 17 जनवरी के सप्ताह में वह 5 वें स्थान पर पहुंच गए थे। जिसके बाद उनकी लोकप्रियकता में उतार-चढ़ाव देखा गया और फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिल रहें अच्छे रिस्पॉन्स की वजह से 14 फरवरी के दौरान विकी 6 वें स्थान पर पहुंच गए।

विकी कौशल की सफलता में ‘उरी’ ने लगाए चार चांद
SHARES

विकी कौशल की बीते महीने रिलीज हुई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का डायलॉग ‘हाउज दि जोश’ ने बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि उनकी फैन फॉलोविंग में भी जोश जगा दिया है। 2018 में ‘संजू’, ‘मनमर्जिया’ और ‘राजी’ फिल्म की वजह से लाइमलाइट में आए एक्टर विकी कौशल 2019 में फिल्म ‘उरी’ की वजह से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं।

11 जनवरी को रिलीज हुई ‘उरी’ इस साल की पहली फिल्म है, जो पिछले एक महिने से बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई हैं। यही सफलता की वजह से 2019 की शुरूआत में लोकप्रिय अभिनेताओं की फहरिश्त में 34 वें स्थान पर रहें विकी आज 6 वें स्थान तक पहुंच गए हैं।

स्कोर टेंड्स इंडिया के पिछले 45 दिनों के आंकडों को देखने पर समझ में आता है कि 3 जनवरी 2019 को विकी कौशल 34 वें स्थान पर थे। तो फिल्म उरी के रिलीज के वक्त 10 जनवरी से 17 जनवरी के सप्ताह में वह 5 वें स्थान पर पहुंच गए थे। जिसके बाद उनकी लोकप्रियकता में उतार-चढ़ाव देखा गया और फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिल रहें अच्छे रिस्पॉन्स की वजह से 14 फरवरी के दौरान विकी 6 वें स्थान पर पहुंच गए।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के सह संस्थापक अश्वनी कौल कहतें हैं, विकी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘उरी’ की वजह से उनकी सफलता और सम्मान बढ़ गया है। उनके बारे में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म, डिजीटल न्यूज और प्रिट न्यूज में काफी चर्चा हुई है। पिछले साल आई उनकी फिल्म की वजह से वह चर्चा में जरूर रहे लेकिन 2019 में उनकी लोकप्रियता में अचानक से ज्यादा उछाल आया है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें