सलमान खान, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह और प्रभुदेवा के अलावा बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण, अल्का याग्निक और उषा मंगेशकर के खिलाफ वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप के एक भारतीय-अमेरिकी प्रमोटर ने केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि पैसे लेने के बाद ना तो इन लोगों ने कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया और नाही एडवांस में दी गई रकम को वापस किया है।
वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने बॉलीवुड सितारों के अलावा उनके एजेंट्स मैट्रिक्स इंडिया एंटरटेनमेंट कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड और यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
शिकायत के मुताबिक 2013 में वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने सितारों को ‘सेलिब्रेटिंग 100 इयर्स ऑफ सिनेमा’ कॉन्सर्ट के लिए नियुक्त किया था। यह कॉन्सर्ट उस साल 1 सितंबर को होना था। पर सलमान खान को कोर्ट की हिदायत की वजह से देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी, इसलिए इस कॉन्सर्ट को कैंसल करना पड़ा था।
खबरों की माने तो वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने इस कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था, पर इन कलाकारों ने दूसरे प्रमोटर के साथ शो करने का फैसला किया।
शिकायत में वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने बताया है कि इस कॉन्सर्ट के लिए सलमान खान को एडवांस में 1 करोड़, कैट्रीना को 27 लाख और दूसरे कलाकारों को भी एडवांस दिया गया था। पर जब सलमान खान से इस रकम को वापस पाने के लिए कॉल किया तो उन्होंने और उनकी टीम ने उनके फॉन कॉल्स को अवॉइड करना शुरु कर दिया था।