विकी कौशल ने 2019 की शुरुआत में 'उरी' फिल्म से बॉलीवुड में बड़ा धमाका मचाया था। जिसके बाद दर्शक लगातार उनको बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित थे। आज विकी कौशल के फैंस के लिए खुशखबर है, 'भूत: द हॉन्टेड शिप' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।
Bhoot एक हॉरर फिल्म है, जिसमें विकी कौशल लीड रोल निभा रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत एक अनजान शिप से होती है, जो मौसम में गड़बड़ी की वजह से मुंबई के जुहू बीच में आकर लग जाती है। इसके बाद विकी कौशल इस शिप में विजिट करते हैं, और भूतिया अनुभव शुरू हो जाता है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और इफेक्ट्स काफी तगड़ा है। इस फिल्म को अधिक रियल बनाने के मकसद से गानों से परहेज किया गया है। इस बात का खुलासा खुद करण जोहर ने किया है।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर विकी ने कहा कि मैंने इस फिल्म से काफी कुछ सीखा है। यह जॉनर मेरे लिए एकदम नया था। फिल्म की स्क्रिप्ट ने ही मुझे डरा दिया था, तभी मैंने सोच लिया था कि मैं यह फिल्म जरूर करूंगा। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की है, पर मैं इसकी तैयारी के लिए किसी हॉन्टेड प्लेस में नहीं गया हूं, जाता तो यह फिल्म नहीं बन पाती।
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'भूत' को भानु प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है। भानु ने इस फिल्म से डायरेक्शन में कदम रखे हैं। यह फिल्म 21 फरबरी को रिलीज होगी। करण जौहर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।