Advertisement

1 दिसंबर से वॉयस कॉल सर्विस बंद करेगी रिलायंस कम्यूनिकेशन


1 दिसंबर से वॉयस कॉल सर्विस बंद करेगी रिलायंस कम्यूनिकेशन
SHARES

घाटे में चल रही रिलायंस कम्यूनिकेशन ने 1 दिसंबर से अपनी सभी वॉयस कॉल सर्विस बंद करने का एलान किया है। साल के अंत तक ग्राहक दूसरे नेटवर्क का रूख कर सकते हैं। शुक्रवार को टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने इस बात की जावकारी दी।

रिलायंस कम्युनिकेशन 1 दिसंबर के बाद से सिर्फ 4जी डाटा ऑफर सर्विस ही ऑफर करेगा। सभी टेलीकॉम आपरेटर्स को ट्राई की ओर से आदेश दिया गया है की वह आरकॉम के किसी भी कस्टमर के पोर्टीग रिक्वेस्ट को रद्द ना करे साथ ही 31 दिसंबर 2017 तक Rcom सब्सक्राइबर्स के रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने को कहा है। इसके साथ ही आरकॉम को भी आदेश दिया गया है की वह सभी कस्टम को पॉर्टींग की सुविधा।

Rcom आठ टेलीकॉम सर्किल आंध्र-प्रदेश, हरयाणा, महाराष्ट्र, यूपी ईस्ट और वेस्ट, तमिल नाडु, कर्नाटक और केरल में अपनी 2G और 4G सेवाएं देते है। रिलायंस कम्युनिकेशन अपने मर्जर वाली कंपनी सिसतेमा श्याम टेलीसर्विस के CDMA नेटवर्क को अपग्रेड कर रही है ताकी कंपनी दिल्ली, राजस्थान, यूपी वेस्ट, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात और कोलकाता में 4G सर्विस उपलब्ध कराती रहे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें