Advertisement

पीएफ खाता धारकों को मिलती रहेगी ब्याज


पीएफ खाता धारकों को मिलती रहेगी ब्याज
SHARES

मुंबई - कर्मचारी भविष्य निर्वाह निधी का पीएफ खाता धारकों को 8.8 फीसदी व्याज देने के निर्णय को कामगार मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। जिन खातों में 36 महीने से कोई कोई रकम नहीं है उन्हें ब्याज नहीं दी जाएगी। नए नियमानुसार बिना उपयोग किए खातों की रकम पर ब्याज दी जाएगी। जब तक रकम निकाली नहीं जाती या फिर कामगार अर्जी देकर किसी और जगह काम पर नहीं लग जाता तब तक ब्याज चालू रहेगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें