गोरेगांव - यूबीएम इंडिया कंपनी व इंटरनेशनल फार्मास्यूटीकल नेटवर्किंग सीपीएचआय एंड पीएमइसी ने इंडिया फार्मा वीक 2016 का आयोजन किया। इसका आयोजन 21 नवंबर से 23 नवंबर के बीच किया गया है। गोरेगांव पूर्व मुंबई केंद्र में इसका आयोजन किया गया। इसमें हेटेरो लिमिटेड, नेक्टार लाईफसायनेन्स लिमिटेड, अॅलेम्लिक फार्मास्यूटीकल्स लि. ग्लेनमार्क फार्मास्युटीकल्स लि. ऑरोबिंदो फार्मा लिमीटेड सहित 102 कंपनियों ने हिस्सा लिया। इसमें फार्मा से संबंधित सभी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई।