Advertisement

अगर आपके पास है टाटा का सिम कार्ड, तो इस खबर को जरुर पढ़े


अगर आपके पास है टाटा का सिम कार्ड, तो इस खबर को जरुर पढ़े
SHARES

टाटा की टेलिकॉम कंपनी को कौन नहीं जनता! लेकिन इस कंपनी के साथ ऐसा कुछ हो रहा है जिसे सुनकर आप भी दुखी होंगे. देश की सबसे बड़ी टेलीफोन कंपनी में से एक टाटा अब बंद होने की कगार पर है। यह कंपनी देश के दिग्गज कारोबारी समूह टाटा ग्रुप की है। टाटा समूह ने शनिवार को अधिकारिक तौर पर ट्वीट करके भारत सरकार/ डीओटी (दूर संचार विभाग) को टेलिकॉम सर्विसेज को बंद करने की सूचना दी। कयास लगाये जा रहे हैं कि अगले हफ्ते तक  टाटा की स्थायी सेवा बंद कर सकती है। तो वहीं कंपनी सूत्रों की माने तो टाटा समूह की टेलीकॉम सर्विसेज यूनिट लंबे समय से घाटे में चल रही है। इसीलिए इस यूनिट को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

आपको बता दें कि टाटा की यह टेलिकॉम कंपनी, टाटा ग्रुप की पहली ऐसी कंपनी होगी, जो 149 सालों के इतिहास में बंद होगी। सूत्रों की माने तो इस कंपनी पर 30,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इस कंपनी को कर्ज देने वाली संस्थाएं भी अब अपने बकाया रकम वसूलने के लिए दबाव बना रहे हैं।  

टाटा टेलिकॉम सर्विसेज कंपनी के वर्तमान में कुल 4.5 करोड़ सबस्क्राइबर्स हैं जबकि कंपनी के भारतीय टेलीकॉम मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी 4 फीसदी है। बताया जाता है कि अगर कंपनी अपने टेलिकॉम स्पेक्ट्रम को बेचती है तो उसे अपने कर्ज को घटाने में कुछ मदद मिल सकती है।

अपनी गिरती साख को बचाने के लिए कंपनी की तरफ से भारती एयरटेल और रिलायंस जियो से भी बातचीत चल रही थी, लेकिन आखिर में कोई नतीजा नहीं निकला। कंपनी के जापानी साझेदार डोकोमो की ओर से हाथ खींचे जाने के बाद से सभी विकल्पों पर विचार चल रहा है। डोकोमो की टाटा टेलिसर्विसेज में 26 फीसदी की हिस्सेदारी थी।

हालांकि एक राहत की बात यह है कि कंपनी ने ट्वीट में साफ किया है कि डोकोमो के बंद होने में उसके सबस्क्राइबर्स को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। उनको सेवा मिलता रहेगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें