सोमवार का दिन बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए एक एतिहासिक भरा दिन रहा। सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में 14 जजों ने शपथ लिया। चीफ जस्टिस मंजुला चेल्लुर ने सभी को शपथ दिलाई। इन 14 जजों को मिलकर बॉम्बे हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या 75 हो गई।
इन 14 जजों में दो महिला जज भी शामिल हैं जिनके नाम न्यायमूर्ति विभा कंकनवाडी और न्यायमूर्ति भारती डांगरे है। यही नहीं इन जजों में बॉम्बे हाईकोर्ट के पहले भारतीय परमानेंट चीफ जस्टिस एमसी चगला के पोते रियाज चगला भी शमिल हैं। इसके साथ ही जज सोपान घावणे, सुनील कोटवाल, रोहित देव, अरुण उपाध्याय, मंगेश पाटिल, संदीप शिंदे, अरुण ढवले, पृथ्वीराज चव्हाण ने भी शपथ ली।
देश भर में 24 हाईकोर्ट हैं जिनमें मात्र 629 जज काम करते हैं, अभी भी लगभग 450 जजों की जरुरत है। बता दें कि देश भर के अलग अलग कोर्ट में लगभग 3 करोड़ केस पेंडिंग हैं।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)