Advertisement

5 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, युवक की हिम्मत ने बचाई जान!

बच्ची गुंगी और बहरी होने के कारण मदद के लिए किसी को नहीं बुला सकी।

5 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, युवक की हिम्मत ने बचाई जान!
SHARES

मुंबई में आवारा कुत्तों की समस्या पिछलें कई सालों से चली आ रही है। राज्य सरकार और बीएमसी ने शहर में आवार कुत्तों की संख्या में कमी लाने के लिए काफी कदम उठाए है बावजूद इसके अभी तक इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली है। कई बार ऐसी खबरें आती है की कुत्तों के हमले में कई लोग घायल हो जाते है। ऐसी ही एक अँधेरी में सामने आई है जहां एक 5 साल की गुंगी और बहरी मासूम पर 15 से 20 कुत्तों ने हमला कर दिया।

हालांकी की एक युवक ने साहस कर बच्ची को कुत्तों के चंगुल से छुडाया और सुबह तक बच्ची के साथ अस्पताल में रुका। अंधेरी में रहनेवाला मंगेश एक बिल्डर के यहा पर सुरक्षा रक्षक के तौर पर काम करता है। रविवार की रात को मंगेश की नाइट ड्युटी थी, रात के 11 बजे मंगेश खाना खाकर इमारत के राउंड मार रहा था , तभी उसेन देखा की 15 से 20 कुत्ते किसी पर बार -बार हमला कर रहे थे, मंगश जब लड़की की एक काठी लेकर कुत्तों को भगाने के लिए  पास पहुंचा तो उसने देखा की एक पांच साल की बच्ची पर 15 से 20 कुत्ते हमला कर रहे है।

यह भी पढ़े- वक्त रहते संभल जाएं, प्लास्टिक बाढ़ और गंभीर बीमारियों को देती है जन्म


मंगेश ने तुरंत बच्ची को कुपर अस्पताल आगे के इलाज के लिए लेकर गया, कुपर अस्पताल से बच्ची को के.ई.एम अस्पताल भेज दिया गया। रिक्शा चालक और मंगेश अस्पताल में सुबह तक रुक थे, और जब डॉक्टरों ने कहा की बच्ची की हालत स्थितर तब वह अपने अपने घर पहुंचे।

अंजली नाम की ये लड़की इमारत में ही किसी काम करनेवाली की लड़की थी। गुंगी और बहरी होने के कारण बच्ची मदद के लिए किसी को बुला नहीं सकी। मंगेश ने ऐन वक्त पर आकर उसकी जान बचाई।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें