भायखल्ला- वीर जिजामाता भोसले उद्यान में रविवार को एक पेंग्विन कि मौत हो जाने के बाद एक प्राणी संगठन ने उद्यान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्लांट एंड ऍनिमल वेलफेर सोसायटी नाम की संस्था ने भायखल्ला पुलिस स्टेशन में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1960 के अंतर्गत मामला दर्ज करवाया है। साथ ही बाकी बचे 7 पेग्विनों को वापस दक्षिण कोरिया भेजनी की मांग भी संस्था ने कि है। प्लांट एंड ऍनिमल वेलफेर सोसायटी के सचिव सुनीष कुंज ने इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़े- अस्तित्व को तलाशता रानीबाग