Advertisement

बीएमसी देगी वरिष्ठ नागरिकों को बस यात्रा पर 50% रियायत

BEST को इसके लिए बीएमसी अपनी तरफ से नुकसान की भरपाई करेगी।

बीएमसी देगी वरिष्ठ नागरिकों को बस यात्रा पर 50% रियायत
SHARES

वरिष्ठ नागरिकों को मुंबई  में BEST बस के सफर में करने के लिए अब आधी ही कीमत देनी होगी। बीएमसी ने मुंबई में वरिष्ठ नागरिकों के लिये बेस्ट की बसों में 50 प्रतिशत किराये की छूट दी है। बीएमसी इसके लिए बेस्ट को अतिरिक्त भूगतान भी करेगी। 

बीएमसी करेगी भूगतान

बीएमसी आयुक्त ने बेस्ट को  वित्तीय सहायता प्रदान करते समय कुछ स्थितियां निर्धारित की हैं। सभी प्रकार की छूट को बंद करने की सिफारिश की जाती है। हालांकि बीएमसी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस तरह की छूट देने का आदेश बेस्ट को दिया है।


बीएमसी ने साल 2018 -19 के लिए होने वाले बजट में बेस्ट को देने के लिए 3 करोड़ का प्रावधान भी किया है। बीएमसी , बेस्ट को ये वित्तीय सहायता देकर उसके घाटे को कम कारण चाहती है। वरिष्ठ नागरिकों से बेस्ट की बसों में सिर्फ 50 फीसदी प्रवास शुल्क ही किया जाएगा। 


कई सालों से हो रही थी मंग

दरअसल मुंबई में वरिष्ठ नागरिकों को बेस्ट बसों के किराए में सहूलियत देने की मांग पिछले कई सालों से हो रही थी। साल 2016 में तात्कालीन महापौर स्नेहल आम्बेकर के समय भी इस मुद्दे को लेकर काफी बैठके हुई। लिहाज इस मांग को ध्यान में रखते हुए बीएमसी आयुक्त में इसे मंजूरी दे दी।


यह भी पढ़े- कर्णाक पुल की योजना की जांच के लिए आईआईटी का चयन

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें