बारिश से बचने के लिए की दुकानदार , हॉटल्स और व्यापारी अपने अपने दुकान के आगे शेड तैयार करते है। शेड बांधने के की महीनो बाद भी वो इस शेड को निकालते नहीं है। बारिश के बाद भी वो इस शेड को नही निकालते है। तो वही इसे देखते हुए बीएमसी ने अब दुकादारो को कहा है की 31 अख्डूबर तक वह ्पने शेड्स को हटा ले। अगर उन्होने 31 अक्टूबर तक ्पने शेड्स नहीं हचाए तो उनपर बीएमसी कार्रवाई करेगी।
बारिश के दौरान दुकानो के सामने शेड खड़े करने के लिए बीएमसी द्वार हर साल इजाजत दी जाती है। पिछले साल बारिश के दौरान बने शेड्स को 31 अक्टूबर 2016 के बाद भी नहीं हटाया गया। जिसपर बीएमसी ने आपत्ति जताते हुए उन सभी लोगों को इस साल इजाजत देने से इंकार कर दिया।
विभाग कार्यालयातील संबंधित सहाय्यक अभियंता (इमारते व कारखाना) को साथ ही जिन दुकानदारो को शेड बांधने की इजाजत दी गई है उनका पूरा ब्यौरीा रखने का भी आदेश दिया गया है। जिन दुकानदारो को इस साल इजाजत दी गई है अगरप उन्होने 31 अक्टूबर 2017 तक शेड नहीं हटाए तो उनपर भी कानून कार्रावाई की जाएगी।