बोरीवली पश्चिम - गोराई से गोराई गांव और एस्सेल वर्ल्ड जाने के लिए लोगों को बोट पकड़ना पड़ता है। गोराई खाड़ी के किनारे बोट में चढ़ने के लिए सीढ़ी नहीं होने के कारण बुजुर्गों को काफी तकलीफ होती थी। कई बार वे गिर जाते थे। बोट में बाइक चढ़ाने के लिए भी काफी दिक्कत होती थी। नगरसेवक शिवा शेट्टी ने मनपा की मदद से दोनों तरफ आरसीसी का रैंप बनवाया। जिसके कारण लोगों को बोट में चढ़ने और उतरने में आसानी हो। मालूम हो कि जहां गोराई गांव में रहने वाले रोज बोट से अपने घर आते जाते हैं वहीं एस्सेल वर्ल्ड घूमने के लिए रोज हजारों लोग आते हैं।