देश में कोरोना वायरस का संक्रमण (Coronavirus) लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को कोरोना के कुल केस बढ़कर 1.90 लाख से अधिक हो गए हैं। साथ ही देश में अब तक 5394 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
देश भर में कोरोना (Covid-19) से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। पिछले 24 घंटे में यहाँ कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के 2361 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 76 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोविड 19 के कुल मामले बढ़कर 70 हजार के पार हो गए हैं।
महाराष्ट्र (maharashtra covid 19) में अब तक कोरोना वायरस के कुल 70,013 केस सामने आ चुके हैं, साथ ही 2362 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या इस समय 37,534 तक पहुंच गई है।
जबकि महाराष्ट्र में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सबसे अधिक कोरोना से ग्रसित है। मुंबई में सोमवार को कुल 1413 नए मामले सामने आए। जबकि 40 लोगों की मौत भी हुई है।
मुंबई में ही कुल कोरोना रोगियों की संख्या 40,887 तक पहुंच गई है। यानी महाराष्ट्र के 50 फीसदी से अधिक केस मुंबई में ही हैं।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना से ग्रसित 193 मरीज ठीक होकर अपने घर गए। इन आंकड़ों को मिलाकर अब तक कुल 16987 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।