सेन्ट्रल रेलवे और मैजिक दिल द्वारा शुरू किए गए वन रूपी क्लिनिक के माध्यम से कई रेलवे यात्री स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं। वन रूपी क्लिनिक के संचालक डॉ. राहुल घुले के सराहनीय प्रयासों से ही यह संभव हुआ है। गुरूवार से मुंबई में यह सेवा शुरू की जाएगी।
डॉ.राहुल घुले ने बताया कि घाटकोपर, मुलुंड, कुर्ला जैसे स्थानों पर स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। इन केन्द्रों में थॉयराईड, कर्करोग, त्वचाविकार, डाईबटीज, बीपी जैसे अन्य बीमारियों की भी जांच मात्र एक रुपए में किया जाएगा। साथ ही इन केन्द्रों में रक्त के नमूने इकठ्ठा कर उसे जांच के लिए भी भेजा जाएगा। यही नहीं रक्त के जांच के परिणाम को ईमेल द्वारा मरीजों के पास भी भेजा जाएगा। इस ऑनलाइन सिस्टम से मरीजों का आनेजाने का समय और पैसा दोनों बचेगा।
सरकारी अस्पतालों में सीटीस्कैन, एमआरआई जैसे जांच कराने के लिए लोग घंटों इंतजार करते हैं। यही नहीं लोग इनसे मुंह मांगा फीस भी वसूल करते हैं, लेकिन वन रूपी क्लिनिक में यह सारे जांच बेहद से काम दामों में होगी।
घुले ने मुंबई लाइव को बताया कि जहाँ प्राइवेट अस्पताल सीटीस्कैन के लिए 3 हजार वसूल करते हैं तो वहीँ वन रूपी क्लिमिक में मात्र 1500 रुपए में ही यह जांच होगी, जबकि एमआरआई के लिए दुसरे अस्पताल 5 हजार लेते हैं तो वहीँ यह वन रूपी क्लिनिक में मात्र 3 हजार रूपये में ही होगा।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)