Advertisement

निसर्ग तूफान : बीकेसी से कोरोना मरीज किए गए शिफ्ट


निसर्ग तूफान : बीकेसी से कोरोना मरीज किए गए शिफ्ट
SHARES


कोरोना महामारी यानी कोविड-19 के बीच मुंबई में चक्रवाती तूफान निसर्ग (cyclone nishtha) भी दस्तक दे रहा है। इस चक्रवाती तूफान के मद्देनजर मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में चेतावनी जारी की है। साथ ही एहतियातन कई जरूरी उपाय भी उठाए हैं। इसी बीच खबर है कि बीकेसी (BKC) में बने कोरोना सेंटर (Corona center) में रखे गए सभी मरीजों को दूसरी जगह स्थान्तरित कर दिया गया है।

अभी हाल ही में बांद्रा के बीकेसी में 1000 बीएड वाला क्वारंटाइन सेंटर ( quarantine center) बनाया गया है, ताकि इस सेंटर में कोरोना मरीजों को समायोजित किया जा सके।

लेकिन मुंबई में चक्रवाती तूफान को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है। आशंका जताई जा रही थी कि, तूफान आने से सेंटर को नुकसान पहुँच सकता है और मरीज भी उसकी चपेट में आ सकते हैं, जिसके बाद सभी मरीजों को वहां से अन्यत्र ही शिफ्ट कर दिया गया। बताया जाता है कि 60 मरीजों को गोरेगांव और वर्ली स्थित कोरोना सेंटर में भेजा गया है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मुंबई सहित पालघर, अलीबाग के समुद्री किनारो पर भी तूफान आने की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार मंगलवार 3 बजे तक यह तूफान गोवा की तरफ मुंबई धीरे धीरे बढ़ रहा था, जो अलीबाग में आकर दस्तक देगा। वैसे मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहे और शाम को थोड़ी बारिश भी हुई। लोगों का कहना था कि निसर्ग तूफान मुंबई में दस्तक दे चुका है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें