वांद्रे - बीएमसी आयुक्त के आदेशानुसार बेहरामपाड़ा स्थित अनाधिकृत झोपड़ों पर शनिवार से कार्रवाई शुरु हो गई है।
बीएमसी ने परिस्थिति को ध्यान में रखकर चार घरों के तीन से चार मंजिलो को तोड़ गिराया है। इस कार्रवाई से रहिवासियों में बीएमसी के प्रति कड़ा रोश है। यह तोड़क कार्रवाई पुलिस के कड़क बंदोबस्त के बीच हुई। यह कार्रवाई सोमवार तक शुरु रहेगी। यह जानकारी साहायक आयुक्त पी. एन. गायकवाड ने दी है।