मस्जिद बंदर इलाके में सोमवार सुबह लगभग 10:50 बजे आग लग गयी। यह आग क्रॉफर्ड मार्केट में लगी थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ।
मस्जिद के अब्दुल रहमान स्ट्रीट मार्ग पर स्थित क्रॉफर्ड मार्केट में रोज की तरह सोमवार को भी बड़े पैमाने पर लोगों की भारी भीड़ थी। इसी दौरान लगभग 10:30 के आसपास मार्केट के एक इमारत में ही आग लग गयी। आग लगने के बाद तत्काल अग्निशमन दल को सूचना दी गयी। मौके पर अग्निशमन दल की 5 गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस आग से कोई जनहानि की खबर नहीं है। हालांकि पुष्ट तौर पर आग किस वजह से लगी इसकी कोई खबर नहीं है लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से मुंबई में आग लगने की घटनाओं में काफी वृद्धि देखनी को मिली है। इस आग लगने की घटनाओं में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।