मुंबई में लगातार आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। फायर ब्रिगेड ने भी कई बार अपने यहां कर्मचारियों की कम संख्या होने की भी बत कही है। हालांकी अब ऐसी घटनाओं को रोकनो के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड अब रोबोट का सहारा लेने जा रहा है। ये रोबोच आग बुझाने में मुंबई फायर ब्रिगेड की मदद करेंगे और इसके साथ ही किसी भी अत्यावश्यक सेवा में भी यह काम आ सकते है।
रिमोट कंट्रोल से चलने वाली यह मशीन ऐसी जगहों पर भी घुसकर आग पर पानी की बौछार करेगी जहां दमकलकर्मियों के लिए जाना खतरनाक होता है। यह मशीन 26/11 आतंकी हमले जैसे हालात, पुरानी जर्जर इमारतों, बेसमेंट और रासायनिक कारख़ानों में लगी आग बुझाने के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
एक रोबोट की किमत 88 लाख रुपये
मिली जानकारी के अनुसार एक रोबोट की किमत 88 लाख रुपये है, हालांकी फिलहाल रोबोट का उपयोग पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जाएगा।
यह भी पढ़े- एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने पुलिस से दिया इस्तीफा, लड़ सकते है विधानसभा चुनाव