वाशीनाका- विजय दशमी के मौके पर बड़ी मात्रा में फूल दूसरी जगहों से बेचने के लिए मुंबई में लाए गए थे। जिनकी खपत नहीं होने से उसे चेंबूर के वाशीनाका,जय भवानी मार्ग पर फेंक दिया गया था। जिससे फूलों के सड़ने और दुर्गंध फैलने से रोग पैदा होने की आशंका बढ़ गई थी। पालिका के विभाग अधिकारी किलजे ने पालिका के सफाईकर्मियों को भेजकर वहां पड़े फूलों को उठवाया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।