Advertisement

मैदान पर बिखरा कचरा


मैदान पर बिखरा कचरा
SHARES

गोरेगांव – बीएमसी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत गोरेगांव पूर्व कामाईस्ट गणेश नगर से सभी कचरा डब्बों को हटा दिया है। जिसके चलते यहां के रहिवासी और दुकानदार खासे परेशान हैं। उनके सामने सवाल है कि आखिर वे कचरा कहां डालें? कामाईस्ट में कंपनी, झोपड़पट्टी, व सड़क पर दुकानों की संख्या काफी ज्यादा है। जिसकी वजह से कचरा भी बहुत ज्यादा मात्रा में निकलता है। बीएमसी की कचरा उठाने वाली गाड़ी दिन में एक बार आती है। जिसकी वजह से लोग मैदान पर कचरा फेंकने के लिए मजबूर हैं। बीएमसी घनकचरा विभाग के निरीक्षक अजित नाईक का आरोप है कि परिसर में कचरा उठाने वाली बीएमसी की गाड़ी आती है पर लोग इसका उपयोग नहीं करते हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें