Advertisement

जैन समुदाय की अहिंसा रैली


जैन समुदाय की अहिंसा रैली
SHARES

बोरीवली पूर्व काजुपाडा में जैन समुदाय की तरफ से अहिंसा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें गुरु देव श्री सिद्धार्थ जी मुनि और लोकेश जी मुनि , वर्षीतप के पतस्वी नथमल जी गमनजी जैन के साथ सैकड़ो जैन समुदाय के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए गुरुदेव सिद्धार्थ मुनि ने कहा कि सब लोग शाकाहारी बने। और गाय की रक्षा करे। इस कार्यक्रम में नरेश लोधा, दयालाल लोधा, प्रकाश लोधा, हिम्मत मेहता,गोटूलाल जी,सुरेश पामेचा,प्रवीण कोठारी सहित कई जैन समुदाय के लोग उपस्थित थे।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें