Advertisement

'लालबाग के राजा' का प्लास्टिक बंदी को समर्थन


'लालबाग के राजा' का प्लास्टिक बंदी को समर्थन
SHARES

महाराष्ट्र सरकार के निर्णय के मुताबिक 23 जून से प्रदेश भर में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा और नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार में 200 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक के दंड तो दूसरी बार पकडे जाने पर 500 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक के दंड वसूले जाएंगे। प्लास्टिक बैन को लेकर अब सरकार की इस पहल को 'लालबाग राजा' प्रशासन ने अपना समर्थन दिया है।

लालबाग राजा को सजाने वाले नितिन चंद्रकांत देसाई कहना है कि प्लास्टिक बंदी का कारण लोगों को इकोफ्रेंडली का मैसज देना है। उन्होंने आगे कहा कि मैं पिछले 33 सालों से इस काम में हूँ अनेक सेटों के डिजाइन तैयार किए हैं, काफी चीजें सीखने को मिली है। इस बार भी हम पूरी तरह से इको फ्रेंडली सजावट करेंगे। पर्यावरण बचाने के लिए यह एक छोटा सा प्रयत्न कर रहे हैं।

मुंबई लाइव से बात करते हुए लालबाग कमिटी के अध्यक्ष बालासाहेब कांबले ने कहा कि इस बार सजावट में थर्माकोल का उपयोग नहीं किया जाएगा। सरकार द्वारा शुरू किये गए प्लास्टिक बंदी निर्णय को हमारा पूरी तरह से समर्थन है। जितना हो सके हम प्लास्टिक का उपयोग करने से बचेंगे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें